नई स्कार्पियों ने ली नानू की जान, पुष्पा लड़ रही है जिंदगी और मौत के बीच जंग, देखिए हादसे का वीडियो, जानिए पूरा मामला

पाटन : पाटन में सड़क दुर्घटना से इंदिरा नगर स्थित उड़ियापारा में मातम छाया है, शनिवार दोपहर 1:30 बजे के आस-पास इंदिरा नगर स्थित उड़ियापारा निवासी नानू खुराना अपनी पत्नी पुष्पा खुराना और दो बच्चों को अपने नई स्कार्पियों में बैठाकर दुर्ग रोड की ओर घूमने निकले थे, कि घर से महज आधा-पौन किलोमीटर ही चले थे की अचानक ऐसा क्या हुआ की स्कार्पियों बेकाबू हो गया और दुर्ग रोड पाटन स्थित गजानंद पेट्रोल पंप के किनारे पान ठेला को बुरी तरह ठोकर मारते हुए पेट्रोल पंप के होर्डिंगबोर्ड के निचे दीवाल पर जा घुसी। ⬇️⬇️

आपको बता दे कि, स्कार्पियो की स्पीड अधिक होने से पेट्रोल पंप के किनारे बने पान ठेला की पक्की मजबूत दीवार को चकनाचूर कर दिया।  वही भयानक ठोकर से वाहन पीछे होकर फिर उसी दिशा में बगल में खड़े पेट्रोल पंप के होर्डिंगबोर्ड के निचे लगी दीवार को तोड़कर आगे जा घुसी। वही पान ठेला के पास खड़े एक आदमी को भी वाहन ने ठोकर मार दिया, इससे उस व्यक्ति को चोट आया जिसे प्राथमिक उपचार बाद छुट्टी दे दी। ⬇️⬇️

यह दुर्घटना इतना भयानक था की ठोकर से स्कार्पियो क्षत विक्षत हो गई वही उसमे लगे एयरबैग भी पूरी तरह से फैट गया था। बताया जा रहा है की स्कार्पियो को ख़रीदे अभी सप्ताह भर हुआ है. और स्कार्पियों को उसका मालिक नानू खुराना चला रहा था। उस वाहन में नानू के साथ उसकी पत्नी पुष्पा खुराना और उसके दो बच्ची भी बैठे थे। जो इलाज दौरान अभी ठीक है व उसकी पत्नी पुष्पा खुराना गंभीर रूप से घायल जो हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बिच जंग लड़ रही है। ⬇️⬇️

देखिए वीडियो 

आपको बता दें कि, इस दुर्घटना के बाद वाहन चालक (नानू खुराना) और उसकी पत्नी (पुष्पा खुराना) साथ में 2 बच्चे को वाहन से निकालकर घायल हालत में पाटन अस्पताल ले जाया गया।  जहा नानू और पुष्पा की गंभीर हालत को देखते हुए पहले दुर्ग जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. मगर घायलों की स्थिति ओर ज्यादा बिगड़ी देख दुर्ग से मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया. वहीं बताया जा रहा है कि , नानू के सर पर गंभीर चोट लगा था व् उसके सीने के 09 हड्डी टूट कर फेफड़ा में घुस गया था जहा इलाज के दौरान देर रात नानू का निधन हो गया. वही उसकी पत्नी पुष्पा की भी हालत बहुत गंभीर है। बताया जा रहा है कि, मृतक खुराना ट्रांसपोर्ट का काम करता था और सप्ताह भर पहले ही नई स्कार्पियो खरीदा था। समाचार लिखे जाने तक नानू का डेडबॉडी इंदिरा नगर पाटन नहीं लाया गया था। जिसका आज रविवार को दाह संस्कार किया जाएगा ।  इस दुःखद घटना से उडियापारा में मातम छाया हुआ है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।