दीपक साहू, राजनंदगांव : जिला साहू संघ का आवश्यक बैठक 27 दिसंबर को साहू सदन राजनांदगांव में रखी गई है। जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू एवं जिला साहू संघ महामंत्री नीलमणी साहू ने बताया कि 27 दिसंबर को दोपहर 12 आवश्यक बैठक रखी गई है।
महामंत्री नीलमणी साहू ने जिला साहू संघ के सभी प्रमुख पदाधिकारीगण सभी प्रकोष्ठ के संयोजक, सचिवगण अध्यक्ष/ सचिव, तहसील एवं क्षेत्रीय साहू संघ सहित सभी को आग्रह किया है। बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील किया है। उक्त जानकारी जिला साहू संघ सहसंयोजक रुपेंद्र साहू ने दी।