नेशनल हाईवे में भरा पानी, राहगीरों को हो रही आवागमन परेशानी

कोरिया : जिले में कल रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कटनी गुमला नेशनल हाइवे-43 पर बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप सड़क पर भारी जल भर गया है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही बारिश से रेलवे स्टेशन का मेन गेट कीचड़ में तब्दील हो चुका है।



रविवार की रात हुई बारिश में लगभग 500 मीटर सड़क पानी में जलमग्न हो गया है साथ ही आसपास के इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया।  बता दे की ,बैकुंठपुर रोड़ रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन और सामने ही रेलवे आवास बनाने के लिए रेलवे ने हाइवे के किनारे लगभग 5 फिट मिट्टी पाट दी है।



साथ ही साथ पुलिया के पास पानी निकासी के लिए बने नाले में भी मुरूम मिट्टी डालकर जाम कर दिया गया है. वही रेलवे प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही से हाइवे की सड़क नाले में तब्दील हो चुकी है और घरों के अंदर बारिश का पानी भर रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।