जमीन विवाद में युवक की हत्या, सौतेला बाप, मां और भाई समेत 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

जांजगीर चांम्पा : शिवरीनारायण पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी में जमीन विवाद को लेकर पिता, सौतेली मां, भाई और एक अन्य आरोपी ने मिलकर अपने सौतेले भाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले चार रिश्तेदारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र कुर्रे का उसका सौतेला बेटा नरेश कुर्रे के साथ कुछ विवाद हो गया, विवाद बढ़ता गया और वीरेंद्र, उसकी पत्नी सुशीला, बेटा राजेश समेत अन्य ने मिलकर नरेश कुर्रे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिसके बाद नरेश को गंभीर अवस्था में पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।

लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने से उसे बिलासपुर रेफर किया जा रहा था। उसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पिता वीरेंद्र कुर्रे मां सुशीला और राजेश राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने धारा 103.-2 191 – 2.191. 3 के तहत आरोप दर्ज किया गया है।

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।