रायपुर : होली त्यौहार पर हुड़दंगियों पर लगाम लगाने पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की है। शहर के भीतर 60 से ज्यादा चौक चौराहों में फिक्स बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चला रही है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही के लिए आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही। होली पर्व के पहले 325 से ज्यादा हुड़दंगियो के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही की है वहीं 300 से ज्यादा दो पहिया एवं कार जब्त किए गए हैं।
पुलिस कर्मी लगातार 72 घंटे तक पॉइंट में उपस्थित रहकर नशे में वाहन चलाने वाले एवं हुड़दंगी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे। बता दे की इस विशेष चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस के साथ संबंधित थाने से भी फोर्स लगाया गया है। इन पर आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा एवं 6 ड्रोन कैमरा के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
शहर के 60 से ज्यादा चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर फिक्स बैरिकेडिंग कर नाकेबंदी पॉइंट लगाया गया है। जिसमें आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।