भोपालपटनम में ब्लॉक स्तरीय बीजादूतीर स्वयंसेवकों का मासिक बैठक संपन्न

भोपालपटनम जनपद सीईओ व डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उइके ने ब्लॉक स्तरीय बीजादूतीर स्वयंसेवकों का मासिक बैठक लिया

बीजापुर ; कलेक्टर श्री अनुराग पांडेय के मार्गदर्शन में संचालित बीजादूतीर कार्यक्रम अंतर्गत भोपालपटनम जनपद सीईओ व डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उइके ने ब्लॉक स्तरीय बीजादूतीर स्वयंसेवकों का मासिक बैठक लिया। बैठक में श्री दिलीप उईके द्वारा बीजादूतीर में जुड़े नए स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया । ⬇️शेष नीचे⬇️

वही जिला समन्वयक अशोक पाण्डेय द्वारा बीजादूतीर के कार्यक्षेत्र स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षित मातृत्व, बाल विकास, बाल श्रम, बाल सुरक्षा 1098 सहायता नंबर की जानकारी, मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी देते हुए लोगों को सहायता दिलाने हेतु आईवीआर नंबर की जानकारी दी गई एवं कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजने, आंगनबाड़ी व स्कूल में पोषण वाटिका बनाने आदि कार्य की जानकारी दिया गया।⬇️शेष नीचे⬇️

इस दौरान श्री दिलीप उईके के द्वारा शासकीय योजनाओं जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, महतारी वंदन योजना, राशन कार्ड, शाला त्यागी बच्चों को प्रवेश दिलाने में सहयोग करने व गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा की गाँव के व्यक्ति सीधे प्रशासन से नही मिल पाते लोगों में जागरुकता और सही जानकारी का अभाव रहता है। गांव का युवा अपनी गांव की समस्या को खुद पहचान कर समाधान कर सकता है जिला प्रशासन और लोगों के बीच का अंतर को समन्वय करने का कार्य करता है। बीजादूतीर एक कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है। किसी भी युवा को गाँव मे कोई भी समस्या होने पर त्वरित निराकरण हेतु सीधे संपर्क करने को कहा। बैठक में 30 से अधिक बीजादूतीर स्वयंसेवक शामिल हुए।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।