राजनांदगांव : प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस नेत्री श्रीमती विभा साहू ने नेशनल हेराल्ड मामले में को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व की सबसे शक्तिशाली महिला श्रीमती सोनिया गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की भावना से विपक्ष को दबाने और परेशान करने का काम कर रही है।
श्रीमती साहू ने जारी बयान में कहा है कि श्रीमती सोनिया गांधी विगत 15-20 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करती आ रही हैं। वह निर्वाचित लोकसभा सांसद भी हैं। देश की राजनीति में सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला था, किंतु उन्हें प्रधानमंत्री बनने का नहीं, बल्कि देश और देश की जनता का सेवा करना रास आया, इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री जैसे पद को ठुकरा कर अपनी दरियादिली का परिचय दिया।
त्याग व तपस्या की मूर्ति सोनिया गांधी में भारतीय संस्कृति रची बसी है । इन सबके बीच भाजपा नेताओं और मोदी सरकार द्वारा बदले की भावना से कई तरह के हथकंडे अपनाकर सोनिया गांधी को नीचा दिखाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश को गुमराह करने के लिए आए दिन मुद्दों को भटकाने की राजनीति में माहिर मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। नेशनल हेराल्ड मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी से नोटिस जारी करवाया है।
श्रीमती साहू ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साल 1937 में नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला, जिसके प्रणेता महात्मा गांधी, पंडित नेहरु, सरकार पटेल, पुरुषोत्तम दास टंडन, आचार्य नरेंद्र देव, रफ़ी अहमद किदवई व अन्य थे। अंग्रेजों को इस अखबार से इतना खतरा महसूस हुआ कि उन्होंने साल 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेशनल हेराल्ड पर प्रतिबंध लगा दिया, जो साल 1945 तक जारी रहा।आज़ादी के आंदोलन की आवाज़ बने इस अखबार का मूल मंत्र था- आज़ादी खतरे में है, अपनी पूरी ताकत से इसकी रक्षा करें।
झूठ की बुनियाद पर चल रही केंद्र सरकार
कांग्रेस नेत्री विभा साहू ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बदले की भावना से राजनीति कर रही है और जिस केस में कोई दम नहीं है, उसमें ही ईडी का कूदना इस बात का द्योतक है कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इसके पीछे है और यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है लेकिन पार्टी इससे डरने वाली नहीं है। ईडी ने ही 2015 में केस बंद कर दिया था, उसके बाद मोदी सरकार के इशारे पर ही इस केस की फ़ाइल को दोबारा खोला गया है ताकि मोदी सरकार की गलत नीतियों का लगातार विरोध कर रहे कांग्रेस पार्टी के नेताओं को परेशान किया जा सके।
लेकिन कांग्रेस पार्टी झूठ की बुनियाद पर चल रही मोदी सरकार से डरने वाली नहीं है। देश की संपत्तियों को बेच-बेचकर, टैक्स पर टैक्स लगाकर देश की जनता का खून पीने वाली भाजपा सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी और आगामी चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी।
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट