कोतवाली निरीक्षक एमन साहू को प्रभारी मन्त्री ने किया सम्मानित

राजनांदगांव/दीपक साहू : पुलिस विभाग में अपने अलग कार्यशैली के कारण पुलिस निरीक्षक एमन साहू हमेशा चर्चित रहे। इसी के चलते एसपी ने राजनीतिक व समाजिक रुप से  हर मौसम मे गर्म रहने वाले डोगरगढ थाने में उनकी राजनांदगांव जिले के प्रथम पोस्टिग की थी। जहां अपने अल्प कार्यकाल में अवैध शराब व अन्य के खिलाफ बड़ी-बड़ी कार्रवाई की। उसके बाद उन्हें जिले के सबसे संवेदनशील व महत्वपूर्ण राजनांदगांव के कोतवाली थाना  का प्रभार उन्हें सौपा गया।…शेष👇👇 नीचे…

टीआई एमन साहू आम जनता के बीच अपने कार्यप्रणाली के चलते हमेशा पहली पसंद रहे हैं और इसी के चलते स्थानीय स्टेट हाईस्कूल के मैदान में आज 15 अगस्त में प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस प्रशस्ति पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली को कानून व्यवस्था और अपराध विवेचना में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरुप प्रशस्ति पत्र ससम्मान प्रदान किया जाता है ।…शेष👇👇 नीचे…

श्री एमन साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मै छत्तीसगढ में जहां-जहां पदस्थ रहा। वहां की जनता और मीडिया का भरपूर सहयोग मुझे हमेशा मिलने के चलते मै कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से कायम कर पाया और हमेशा कुछ बेहतर करने की कोशिश की। आप सबके आशीर्वाद से ही यह प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह मुझे प्राप्त हुआ है और सदैव आपका मार्गदर्शन  मिलता रहे इसका प्रयास रहेगा।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए, राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।