विरोध प्रदर्शन निंदनीय है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व श्री टी.एस.सिंह देव के नाम महरा समाज ने सौंपा ज्ञापन

पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के सभा में सरकार के विरोध प्रदर्शन कोसरिया महरा समाज के अध्यक्ष डॉक्टर माखनलाल कश्यप के द्वारा किया जाना , जो की निंदनीय है समाज के बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन की गई जिसका कोसरिया महरा समाज का सहमत नही होने का निंदा कर माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय श्री टी.एस.सिंह देव जी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम तहसीलदार देवभोग को सौंपा ज्ञापन । 

विक्रम नागेश/देवभोग – हमे यह कभी नही भुलना चाहिये कि समाज को नई दिशा देना, स्वजनों में उत्साह उमंग के साथ नई सोच प्रदान करना, भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन करना, समाज के लोगों मे त्याग,समर्पण और विस्वास की भावना पैदा करना, समाज के प्रति लोगो को उतरदायी बना कर उन्हें जिम्मेदार बनाने ,समाज के नेतृत्व करने वालों का ही कार्य है।
वर्तमान प्ररिपेक्ष्य मे देखा जाय तो देश और समाज का नेतृत्व युवा पीढ़ी को सोंपा जाना चाहिये और इसकी निगरानी और मार्गदर्शन समाज के वरिष्ठ जन, बुद्धिमान,सेवानिवृत्त शिक्षक,उच्च पदों पर सेवाऐं दे रहे वरिष्ठ जनो के मार्कदर्शन तथा समाज वृन्त के अनुमति, अनुबोदन, मार्कदर्शन से किसी कार्य को करना चाहिये जिससे हमारे समाज की प्रतिष्ठा बढ़े।
परन्तु माखनलाल कश्यप अध्यक्ष कोसरिया महरा समाज द्वारा दिनांक 8.06.2022 को ग्राम सुपेबेड़ा तहसील देवभोग में माननीय पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की सभा मैं सरकार के विरूद्ध की गई। इस प्रदर्शन से कोसरिया महरा समाज सहमत नहीं होने व प्रदर्शन का निंदा करने हेतु आज तहसीलदार को ज्ञापन सौप माखनलाल कश्यप के द्वारा समाज को बिना सूचित किए उक्त सभा में सरकार के विरोध विरोध प्रदर्शन किया गया जिसका समाज निंदा करती है।
समाज के अध्यक्ष जी के करतूतो का विरोध समस्त पूरी कोसरिया महरा समाज बंधु करते है इस अवसर पर घनश्याम कश्यप पूर्व अध्यक्ष, धनुर्जय कश्यप,गंगाधर कश्यप , मदनोराम कश्यप,नाथूराम कश्यप,ललित कश्यप,महेंद्र कश्यप,दमबेश कश्यप,अर्जुन कश्यप,हेमलाल कश्यप,केशरी कश्यप,साधुराम कश्यप,तुलसीकृत कश्यप, डमरू कश्यप,बलदेव कश्यप,घेनू कश्यप,किशोर कश्यप, तेकधर कश्यप,खिलावन कश्यप,त्रिलोचन कश्यप, टेकचंद कश्यप,सोदन कश्यप ओर समाज बंधु उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।