त्रि-दिवसीय संत समागम की तैयारी के लिए बैठक आयोजित

राजनांदगांव : कबीर पंथ के आचार्य पंथ श्री हुजुर प्रकाश मुनिनाम साहेब दामाखेड़ा के सानिध्य में त्रि-दिवसीय संत समागम समारोह राजनांदगांव में आयोजित होना है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़‍ा भी शामिल हुए।

अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि सात्विक जीवन का संदेश पूज्य कबीर पंथ का ये आयोजन काफी महत्वपूर्ण है। छाबड़ा ने कहा कि ये राजनांदगांव जिले का सौभाग्य है की संतो के चरण यहां पड़ते रहते हैं और उनके वाणी प्रवचन से सबको ज्ञान प्राप्त होता है । मै आप सब की श्रद्धा , भावना को प्रणाम करता हूँ । विभिन्न वर्गों के कबीर अनुयायी इस आयोजन में शामिल होंगे। और हमे सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है ये हमारा सौभाग्य है।

उक्त आयोजन को लेकर बैठक शनिवार की दोपहर 12 बजे स्थानीय तहसील साहू संघ चैखड़िया पारा में आयोजित हुई। बैठक में पंथ के वरिष्ठों ने चर्चा कर कार्यक्रम की रुप रेख‍‍ा तय की। बैठक में प्रमुख रूप से महंत मीरा साहू टेडेसरा, महंत युगलदास साहेब संबलपुर, महंत गुहा दास साहेब, महंत छगनदास साहेब, महंत घनश्याम साहू, तुलसी मानस प्रतिष्ठान के संरक्षक व शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, भागवत साहू , खैरागढ़ तहसील अध्यक्ष गिरधारी साहू, तिलकराम साहू, बीडी साहू, भगवानी साहू, उत्तम साहू, प्रकाश साहू, देवदास साहू, मदन साहू सहित बड़ी संख्या में कबीर पंथी साहू समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।