मर्रा कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने मनाया आमालोरी में पोरा, किया खेल का आयोजन

कविता वर्मा, पाटन : छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध पोरा त्योहार जो कि भादो माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बैलों का श्रृंगार कर उनकी पूजा की जाती है । इस शुभ अवसर पर आज कृषि महाविद्यालय मर्रा के चतुर्थ वर्षीय छात्रों द्वारा RAWE and AIA कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम आमालोरी के किसानो के साथ पूजा कर बच्चों के बीच विभिन्न पारम्परिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे फुगड़ी, बांटी चम्मच दौड़, कब्बडी, नंदिया बैला दौड़ कराया गया तथा बच्चो को पुरस्कार देकर पारंपरिक खेलों तथा छत्तीसगढ़ि त्योहारों के प्रति प्रोत्साहित किया गया। यह कार्यक्रम को कृषि एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा, पाटन के चतुर्थ वर्ष के सभी छात्रों के द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) के अंतर्गत कराया गया।

गाँव के विभिन्न किसान एवं नागरिक उपस्थित थे। जिनमे पवन कुमार चंद्राकर, परमानंद ठाकुर, संपत् यादव, सुनील गंधर्व, लक्ष्मण ठाकुर , उत्तम ठाकुर थे। यह कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान की प्रध्यापिका डॉ. चुन्नी कुमारी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नितिन कुमार तूर्रे तथा अधिष्ठाता डॉ. ओमप्रकाश परगनिहा के निर्देशन मे किया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।