ग्राम मटंग में संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ
मनोज साहू की रिपोर्ट पाटन /पाटन ब्लाक के ग्राम मटंग में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम माँ सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के तैलीय चित्र एवम संकल्प यात्रा रथ का पूजन कर शुरुआत किया गया,बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत के बाद अथितियों का स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत मटंग में जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर एवम मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर पूर्व मंडी सदस्य पोसुराम निर्मलकर, सरपंच डेगेश्वरी वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुआ हर्षा चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित किया जा रहा है इन योजनाओं से ग्रामीणों को अपने दैनिक जीवन निर्वाह में सुगमता महसुस हो रही है ।सभी वर्ग को लाभ पहुंचा ने का कार्य केन्द्र की मोदी सरकार कर रही है शौचालय प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसे योजनाएँ लोगों के जीवन में सीधा सीधा लाभ पहुंचाने का काम कर रही है । कार्यक्रम में ग्राम वासियों को सभी विभाग द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।हितग्राहियों को योजना के अंतर्गत उज्वला योजना के तहत गैस,आयुष्मान कार्ड,वितरण, सिकल सेल जांच,बी पी सुगर टेस्ट,के सी सी के तहत लोन,tb चैंपियन, सभी योजना के हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी योजना के जीवन मे किस तरह परिवर्तन एवम सुधार हुआ सभी ग्रामवासियों को विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किया। स्कूल के छात्रों द्वारा धरती कहे पुकार का नाट्य मंचन किया एवम अन्य कार्यक्रमों के द्वारा ग्रामीणजनों को मंत्र मुग्ध मर दिया। कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी व पाटन विकासखंड स्वास्थ्य प्रशिक्षण अधिकारी पाटन बी एल वर्मा ,प्रधान पाठक महेन्द्र कुमार मिथलेश ,सचिव दीप्ति चंद्राकर, बलराम वर्मा,धरोहर टोडर,मनोज साहू ,संतोषी वर्मा,जितेन्द्र चंद्राकर,रमेश वर्मा,सरस्वती वर्मा,कुंती बया,गंगोत्री वर्मा, द्वारिका साहू,तोरण देवाँगन सरिता वर्मा, ठाकुर मैडम, रोजगार सहायक बेदराम बारले सहित ग्रामीण उपस्थित थे।