छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, कल 27 जुलाई को मनाऐगा “स्वतंत्रता सेनानी डॉ. खूबचंद बघेल” जी की 125 वीं जयंती

पाटन : कल 27 जुलाई को “छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज” द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा, पुरोधा एवं स्वतंत्रता सेनानी “डॉ. खूबचंद बघेल जी” की 125 वीं जयंती, का आयोजन रखा गया गया है। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन द्वारा यह जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कुर्मी सामुदायिक भवन पाटन में मनाया जा रहा है। इस जयंती अवसर पर श्री युगल आडिल (राजप्रधान छ.ग. मनवा कुर्मी समाज, पाटन राज, ने सोशल मीडिया के माध्यम से मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज स्वजातीय बंधुओं समेत अन्य समाज के लोगों को भी सादर आमत्रित किया है।

यह भी पढ़े : सोमवार 28 जुलाई को टोलाघाट में शिवभक्तों का होगा अद्वितीय महासंगम -जितेंद्र वर्मा 

बतादें कि उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि मान. भूपेश बघेल जी (पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन, छ.ग. शासन), अध्यक्षता मान. श्री युगल आडिल (राजप्रधान छ.ग. मनवा कुर्मी समाज, पाटन राज,), विशेष अतिथि मान. विजय बघेल जी (सांसद दुर्ग, छ.ग.), मान. सीताराम वर्मा जी (पूर्वाचार्य अध्यक्ष, छ.ग. मनवा कुर्मि क्षत्रिय समाज), मान. क्षत्रिय वर्मा जी (संरक्षक छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, पाटन राज), मान. देवेन्द्र चंद्रवंशी जी (सदस्य जिला पंचायत, दुर्ग), मान. श्रीमती कीर्ति नायक जी (अध्यक्ष जनपद पंचायत, पाटन), मान. कमलेश वर्मा जी (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, पाटन) के आतिथ्य में संपन्न होगा।

यह भी पढ़े : खुर्सीपार निवासी “कुलदीप कौशिक” गिरफ्तार, मंदिर के दानपेटी एवं डॉक्टर के क्लीनिक से किया था चोरी 

यह भी पढ़े : अमलेश्वर के खुड़मूड़ा में प्रस्तावित शराब दुकान का किया विरोध, शराब दुकान खुला तो “छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना” करेंगे आमरण अनशन

आपको बतादें कि कल दिनांक 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को कार्यक्रम स्थल – कुर्मी सामुदायिक भवन, पाटन में दोपहर 12.00 बजे से पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण, तत्प्श्चात पंत्रकार सम्मान समारोह एवं श्री मीरअली मीर (गीतकार रायपुर), श्री कृष्णकुमार भारदीय (हास्य कवि, नांदघाट), श्री ऋषि कुमार वर्मा (बैगा) (हास्य व्यंग्य, निनवा) के द्वारा कविता पाठ किया जाएगा।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।