✍️जिला प्रमुख सैयद बरकत अली के साथ मैनपुर संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट
गरियाबंद : गरियाबंद जिला अंतर्गत गोहरापदर में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात अमृत काल में युगपुरुष, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पहला मन की बात कार्यक्रम आज रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें ग्राम गोहरापदर के बूथ क्रं. 158 में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी के निवास पर मन की बात कार्यक्रम को सुना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात में अमृत महोत्सव के दौरान बीते अगस्त माह में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि भारत के कोने कोने में अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया जिसमें तिरंगा यात्रा और विभिन्न कार्यक्रम शामिल रहे आपकी प्रधानमंत्री जी ने गणेश चतुर्थी तीज पर्व एवं नवान्न ग्रहण के पर्व की बधाई दी। प्रधानमंत्री जी ने प्रकृति से जुड़े हुए फलों के बारे में भी विशेष जानकारी साझा की. साथ ही 4 महीने पूर्व हुए मन की बात कार्यक्रम में अमृत सरोवर की बात को फिर से बताया कि 4 एकड़ में कैसे गांव में एक अमृत सरोवर भी बनाया गया है।

जिसमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी, महामंत्री मोहित यादव, पि.व.मोर्चा मंडल अध्यक्ष लम्बोदर साहू, प्रचार प्रसार मंत्री पदमन नागेश,मीडिया प्रभारी तुलसी सेन,अजजा मोर्चा उमरिया नागेश,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मंडल संयोजक प्रेमसिंह यादव,स्थानीय समिति अध्यक्ष सुरेश यादव,सचिव रोहित नागेश,बीरबल बघेल, सिद्धिलाल नागेश, गंगाराम यादव,मोहम्मद ताहिर,सहित कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।





