मधोता 2 बस्तर में निःशुल्क स्वास्थ्य चर्मरोग निवारण और सामान्य जांच शिविर का आयोजन

एसबीआई संजीवनी और परिवर्तन समाज विकास समिति ने ग्राम मधोता 2 बस्तर में निःशुल्क स्वास्थ्य चर्मरोग निवारण और सामान्य जांच शिविर का आयोजन किया

बस्तर: बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत मधोता 02 कुंडगुड़ा में ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुचाने के लिए एसबीआई संजीवनी एवं परिवर्तन समाज विकास समिति के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य चर्मरोग एवं सामान्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ सरपंच श्री ईश्वर मंडावी जी , एम.डी. डॉक्टर सी के मिश्रा जी तथा जिला समन्वयक श्री सूरज पटनायक ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। परिवर्तन समाज विकास समिति का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में चर्म रोग जैसे बीमारी से बचने और उनका बेहतर इलाज करने के लिए जागरूकता फैलाना था।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम ने ग्राम पंचायत मधोता 2 कुंडगुड़ा पंचायत भवन प्रांगण में 100 से अधिक मरीजों का निःशुल्क उपचार किया और उन्हें निःशुल्क दवाई वितरण की। इसके अलावा 60 लोगो का पैथोलॉजी परीक्षण भी किया। जिसमे उनके स्वास्थ समस्याओं का गहराई से विश्लेषण और उपचार किया जा सके।

इस स्वास्थ्य शिविर में सरपंच ईस्पर मंडावी जी,विशेषज्ञ डॉक्टर सी.के. मिश्रा एम.डी., डॉक्टर शुभांकर साहा, डॉक्टर हिरमा मरकाम, जिला समन्वयक सूरज पटनायक,फार्मासिस्ट रविन्द्र पोयाम,लैब टेक्नीशियन पल्लवी पांडे ,स्टाफ नर्स पूर्वा खापर्डे़ पायलट अशोक बघेल ने सेवाए प्रदान की।

यह शिविर एस.बी.आई. संजीवनी एवं परिवर्तन समाज विकास समिति बस्तर द्वारा आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाना एवं आमजन में रोग निवारण के प्रति जागरूकता फैलाना हैं।

सरपंच ईस्पर मंडावी ने कहा कि एसबीआई संजीवनी और परिवर्तन समाज विकास समिति द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य चर्मरोग निवारण और सामान्य जांच शिविर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से आमजन में रोग निवारण के प्रति जागरूकता फैलेगी और लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। उन्होंने समिति के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बड़ा उपहार है।शिविर में ग्राम पंचायत मधोता 02 कुंडगुड़ा के पंचगण एवं मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।