साल में एक बार खुलने वाला मां लिंगेश्वरी मंदिर का आज खुला पट

कोंडागांव : जिले के फरसगांव विकासखंड के ग्राम आलोर झाटीबन में स्थित वर्ष में एक बार खुलने वाला मां लिंगेश्वरी माता के दरबार में एक दिन पुर्व सुबह से मन्नत पुर्ण और मन्नत मांगने वाले श्रद्धालू पहुंचे।और लिंगेश्वरी समिति के द्वारा विधि विधान से पुजा अर्चना कर माँ के दरवार की पट खोला गया ।

आपको बता दें कि इस मंदिर में विवाहित जोड़ा के द्वारा प्रसाद के रूप में खीरा चढ़ाया जाता है ।और पुजारी द्वारा पुजा कर उसे विवाहित जोड़ो को दिया जाता और उसे विवाहित जोडो ने नाख़ून से फाड़ कर उसी पहाड़ी पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करते है ।

जिसमे आस पास के पड़ोसी राज्य और स्थानीय राज्य के कोने कोने से श्रद्धालु मन्नत मांगने पहुंचते हैं श्रद्धालुओं से की खास मन्नत पुर्ण और मन्नत मांगने वाले श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ रही है वही बारिश होने के बाद भी लगातार कतार में बने हुए है जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है कि गयी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।