स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में एलकेजी और यूकेजी का रिजल्ट घोषित

कुम्हारी : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में संचालित एलकेजी यूकेजी के बच्चों का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमें एलकेजी के 10 टॉप टेन बच्चों का चयन किया गया है। आपको बता दें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में स्कूल में यूकेजी एलकेजी यूकेजी का भी कक्षा संचालित किया गया है। जहां 20 बच्चे एलकेजी और 20 बच्चे यूकेजी में लिया गया है जो अब पास होने के बाद सीधा क्लास वन में प्रवेश करेगा और पूरा 12 वी तक छत्तीसगढ़ सरकार के योजना के तहत निशुल्क शिक्षा प्राप्त करेगा।



माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया गया है जहां एलकेजी और यूकेजी में भी बच्चे लिया गया है। जिसका रिजल्ट प्राचार्य श्रीमती लता रघु कुमार के उपस्थिति में प्राइमरी कार्य प्रभावित शिक्षिका श्रीमती दीप्ति राजीव, एलकेजी कार्य प्रभारी शिक्षिका कुमारी दीपशिखा रावत यूकेजी कार्य प्रभारी शिक्षक की शिक्षिका श्रीमती विद्या राठौर की उपस्थिति में रिजल्ट घोषित किया गया।



एलकेजी के 10 टॉप टेन बच्चे काव्या वर्मा प्रथम, रुद्राक्ष सोनकर दूसरा, मानसी यादव तीसरा, देवव्रत पटेल चतुर्थ, सार्थक महंत पांचवा ,भाविका यादव, छठवां सृष्टि तेलांग सातवा, नमन बंजारे आठवां ,हार्दिक साहू, नौवां निहारिका निर्मलकर दसवां स्थान पर रही ।
उसी क्रम में यूकेजी के बच्चे 10 टॉप में योजित साहू प्रथम, नव्या बघेल दूसरा,कुणाल पटेल तीसरा, हिमांशु साहू चौथा, निलेश बंजारे पांचवा, हिमांशु यादव छठवां, मनजीत कौर भाटिया सातवा, हार्दिक ध्रुव आठवां ,हंसिका नौवां हर्ष सेन 10 वा स्थान पर रहे ।



इस अवसर पर सभी बच्चे के पालक गण उपस्थित रहे। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री के ओ एस डी मनीष बंछोर जी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने सभी बच्चों का उज्जवल भविष्य की कामना की है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।