जमीन में दफनाया गया 12 लाख का शराब, थाने में पड़ी शराब को किया नष्ट

बलौदाबाजार : सिटी कोतवाली थाने में लंबे समय से जब्त शराब मालखाने में पड़ी थी। जिससे व्यवस्था भी ख़राब हो रही थी। इस पर एसपी दीपक झा की निर्देश पर थाने में रखी शराब को नष्ट किया गया। थाना सिटी कोतवाली में जप्त आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) सन् 2019, 20, 21 की कुल 94 प्रकरणों के तहत जब्त माल का विधिवत न्यायालय CJM कोर्ट बलौदाबाजार से शराब नष्टीकरण की अनुमति प्राप्त कर सेम्पलिंग एवं सत्यापन कर आज कुकुरदी बायपास के पास JCB से खुदवा कर जमीन में नष्ट किया गया।

जिसके बाद सिटी कोतवाली थाना बलौदाबाजार के माला खाने में जब्तशुदा माल रखने हेतु जगह की कमी थी अब रख रखाव में सुविधा होगी। जिले में शराब की अवैध तस्करी पर अक्सर ही पुलिस द्वारा जब्ती की कार्रवाई की जाती है। जिसके बाद पकड़ी गई शराब को नष्ट करने का काम किया जाता है। लेकिन पिछले चार साल से ऐसा नहीं हो पाया था। जो शराब नष्ट की गई उसकी मात्रा तकरीबन 5 हजार लीटर बताई गई है। इस शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।