तेदुएं ने घर घुसकर किया पिता पुत्र पर हमला, फिर तेंदुआ मृत पाया गया

गरियाबंद। गरियाबंद वन मंडल अंतर्गत नवागढ़ परिक्षेत्र में तेदुएं ने घर में घुसकर पिता पुत्र पर हमला कर दिया। घटना ग्राम चिपरी की बताई जा रही है। इस घटना के बाद तेंदुआ मृत पाया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है तेदुएं के हमले में घायल पिता पुत्र के परिजनों द्वारा ही तेदुएं को लाठी डंडे से मारा गया है।

तेंदुए के हमले में घायल पिता पुत्र का नाम सुखचंद ध्रुव एवं मनीराम ध्रुव बताया गया है। एसडीओ फारेस्ट मनोज चंद्राकर के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह की है। घायल पिता पुत्र का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वही वन विभाग द्वारा मृत तेंदूए के पीएम कराये जाने की तैय्यारी की जा रही है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।