राजीव गांधी किसान न्याय योजना तहत जिले के किसानों के खाते में लाखो रुपये अंतरित

बेमेतरा : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों और किसानों के बैंक खाते में प्रथम किश्त की राशि का अंतरण किया।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के 22 सहकारी समिति के 25 उपार्जन केन्द्र में 35522 पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में 2470.51 लाख रुपये, विकासखण्ड बेमेतरा के 25 सहकारी समिति के 30 उपार्जन केन्द्र में 35144 पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में 2570.63 लाख रुपये।

विकासखण्ड बेरला के 26 सहकारी समिति के 29 उपार्जन केन्द्रों में 35897 पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में 2642.33 लाख रुपये एवं विकासखण्ड साजा के 29 सहकारी समिति के 39 उपार्जन केन्द्र में 37123 पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में 2689.62 लाख रुपये की प्रथम किश्त की राशि अंतरित की गई। इस प्रकार जिले के 102 सहकारी समिति के 123 उपार्जन केन्द्र के 143685 पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में 10373.09 लाख रुपये की राशि अंतरित की गई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।