174 बसों पर हुई करवाई, बसों पर लाखों रुपए का जुर्माना

रायपुर : परिवहन उड़नदस्ता ( transport flying squad ) ने आयुक्त दीपांशु काबरा से मिले दिशानिर्देश पर संयुक्त आयुक्त वेदव्रत सिरमौर एवं सहायक आयुक्त अंशुमान सिसोदिया के निर्देशन में विभिन्न मार्गों में बसों की सघन जांच अभियान चलाया गया। जनता एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

जिसे ट्रांसपोर्ट फ्लयिंग स्क्वाड ने संज्ञान में लेते हुए जांच अभियान चलाया। बता दे की जांच के मुख्य बिंदु बिना परमिट संचालित हो रहे वाहनों, कंडक्टर द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार, किराया सूची चस्पा न होना एवं अधिक किराया लेने की शिकायतें रही है । आपको बता दे की जांच हेतु प्रभारी उड़नदस्ता रायपुर कृष्ण कांत चौबे।

डी.एस.चुरेन्द्र, विजय बेर राजू सिंह राजपूत उत्तम चंद्राकर राम कृष्ण हरि साहू एवं टीम द्वारा 48 घंटे का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। जानकारी के मुताबिक बसों पर कार्रवाई में 174 बसों पर चलाने कार्रवाई करते हुए ₹1 लाख 78 हजार 300 रुपय का जुर्माना वसूला गया और साथ ही साथ बस संचालकों को नियमानुसार किराया लेने एवं बस संचालकों के कर्मचारियों को यात्रियों से सदव्यवहार करने की हिदायत दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।