लोक कलाकार लता को दी कुलबीर ने श्रद्धांजलि

▶️ कहा –  कला जगत को बड़ी क्षति

राजनांदगांव : प्रसिद्ध लोक कलाकार और गोदना सांस्क़ृतिक मंच की गायिका लता खापर्डे को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने श्रद्धांजलि दी। कलाकार लता खापर्डे का बुधवार देर रात निधन हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा सुबह उनके निवास पर पहुंचे। जहां लता खापर्डे की अंतिम यात्रा के पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्री छाबड़ा ने कहा कि प्रसिद्ध कलाकार लता खापर्डे का आकस्मिक निधन लोक कला जगत के लिए बड़ी क्षति है। जिसकी भरपाई संभव नहीं हैं। लता खापर्डे ने अपने गायिकी और कलाकारी के दम पर प्रदेश सहित देश में अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने पीपली लाइव फिल्म में अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया। अपने निधन से महज दो दिन पहले ही उन्होंने अपने गानों की रिकार्डिंग की थी। लता खापर्डे ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा अपने गीतों के माध्यम से देश ही नहीं बल्की विदेशों में भी बिखेरा है। छाबड़ा ने कहा कि ऐसे महान कलाकार का इस तरह अचानक चला जाना, छग के लोक कला जगत के लिए बड़ी क्षति है। लता खापर्डे ने करीब 400 गीत गाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि उनकी कला की स्मृतियां सदैव लोगों में मौजूद रहेंगी।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।