रायपुर : झांकी में डांस करने की बात को लेकर चाकू से युवक को घायल करने वाला 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित मनीष साहू ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि श्री राजा बाल गणेश उत्सव समिति की झांकी लेकर विर्सजन हेतु महादेव घाट जा रहा था।
पीड़ित ने बताया कि एमजी रोड स्टेट बैंक के पास कुछ लडके हमारी समिति में शामिल होकर डांस करने लग गए। जिसे मना करने पर तीन लड़के मां बहन की गंदी-गंदी अश्लील गालीयां देते हुये अपने पास रखे चाकू से बांये बाह में मारकर चोट पहुंचाया। और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 214/22 धारा 294, 506, 323, 324, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश तथा थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में पीड़ित मनीष उसके साथियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ कर दिया था। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी 1. दीपक साहू 2.ओंकार साहू 3. ठाकुर श्याम साहू को गिरफ्तार किया और आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग बटनदार चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- दीपक साहू (23 वर्ष) पिता सुरेन्द्र कुमार साहू, गोकुल नगर सिमरन सिटी के पास थाना टिकरापारा रायपुर निवासी
- ठाकुर श्याम साहू (23 वर्ष) पिता राजेन्द्र कुमार साहू, संतोष नगर, बीरगांव, थाना उरला, रायपुर निवासी
- ओंकार साहू पिता सुरेन्द्र कुमार साहू, गोकुल नगर, सिमरन सिटी, थाना टिकरापारा, रायपुर निवासी