राजनांदगांव : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के नक्सलग्रस्त भामरागढ़ डिवीजन में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए एक बुजुर्ग के अपहरण के पश्चात कथित तौर पर नक्सलवादियों ने हत्या कर दी। SP नीलोत्पल ने यह कहा कि प्रथम दृष्टया नक्सल हत्या का मामला दिख रहा है, लेकिन पर्चे और पोस्टर ना मिलने पर शक भी है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भामरागढ़ डिवीजन के जुवी गांव के रहने वाले 60 साल के पुसु गिबा पुगांती अपने गांव के नजदीक दरबा में आयोजित एक विवाह समारोह में गया हुआ था। वह अपने गांव से 23 मार्च से विवाह में शामिल होने गया हुआ था। बीती रात को नक्सलवादियों ने उसका अपहृत कर लिया और रविवार 30 मार्च 2025 सुबह को उसकी लाश जुवी गांव के बाहर पायी गयी । पुलिस के अनुसार उसका गला दबाकर हत्या की गई है। हालांकि इस मौके से कोई नक्सली पर्चा या पोस्टर नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस गैर नक्सल हत्या के आधार पर भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मुखबिरी के शक पर बुजुर्ग को मारा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर पुलिस लगातार राहत केंद्र स्थापित कर रही है। जिसके चलते नक्सलवादियों और पुलिस में व्यापक जंग छिड़ी हुई है। पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के पश्चात लाश को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Breaking News
बुज़ुर्ग का अपहरण कर गाला दबाकर उतारा मौत के घाट !

Advertisement
