दुर्ग (संतोष देवांगन) : दुर्ग पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीणों व ग्रामीण महिलाओं को साइबर क्राइम, धोखाधड़ी और अन्य समस्याओं का निराकरण करने एवं ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले गांव में जा जा कर ‘खाकी की चौपाल’ लगा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रपेक्ष्य में दुर्ग पुलिस अधीक्षक ‘डॉक्टर अभिषेक पल्लव , श्री संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), श्री अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्रीमती मीता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू के मार्गदर्शन में रक्षा टीम द्वारा ग्राम पुरई मैं ‘खाकी की चौपाल’ लगाई गई।…..शेष निचे 👇👇👇
पाटन एसडीओपी श्री देवांश सिंह राठौर द्वारा ग्रामीण महिलाएं को महिला संबंधी अधिकार,टोनही प्रताड़ना अधिनियम, साइबर क्राइम की जानकारी दी गई वहीं महिलाओ ने अपनी समस्याएं बताइए जिनका निराकरण एसडीओपी पाटन सर द्वारा बताया गया एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया व ग्रामीण को यातायात नियमों का पालन करने, ,सीसीटीवी के महत्व के बारे में बताया गया।…..शेष निचे 👇👇👇
रक्षा टीम से एएसआई संगीता मिश्रा द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया गया एवं उसका उपयोग कैसे करते हैं यह सिखाया गया एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए अपने पास रखे हुए सामान से अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं यह बताया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी उतई मनोज प्रजापति द्वारा महत्वपूर्ण नंबर डायल 112, 1098 के संबंध में बताया गया इस दौरान थाना उतई स्टाफ ,पुरई सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे l