8 एवं 9 अप्रैल को खम्हरिया में कर्मा महोत्सव का आयोजन, पहुचेंगे गृहमंत्री

पूरई/दुर्ग(CG24NEWS-संतोष देवांगन) : परिक्षेत्रीय साहू संघ पुरई एवं ग्रामीण साहू समाज खम्हरिया के तत्वाधान में 8 एवं 9 अप्रैल 2023 विन शनिवार, रविवार को कर्मा महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन भक्त माता कर्मा भवन, खम्हरिया में किया गया है इस अवसर पर कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने हेतु समाज के लोगो को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिये साहू संघ ने आमंत्रित किया गया है।….शेष नीचे👇👇👇



आपको बता दे की कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 8 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को भव्य कलश यात्रा अपरान्ह 3 बजे माँ कर्मा की पूजन आरती एवं परिक्षेत्र के प्रत्येक गांव से सामुहिक नृत्य 11 बजे से, व  द्वितीय दिवस दिनांक 9 अप्रैल 2023 दिन रविवार को सुबह 10 बजे अतिथि आगमन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है।….शेष नीचे👇👇👇





इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि-मान. ताम्रध्वज साहू जी कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण विभाग गृह एवं संस्कृति विभाग, छ.ग. शासन, एवं अध्यक्षता – मान श्री पी आर. साहू जी अध्यक्ष- तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण मान. श्री जगदीश दीपक जी, विशिष्ठ अतिथि- पूर्व तह अध्यक्ष एवं संयोजक न्याय प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग मान. श्रीमती सुशील साहू जी, महिला उपाध्यक्ष तह साहू संघ दुर्ग ग्रामीण मान. श्री दया राम साहू जी उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, परिक्षेत्रीय साहू संघ पुरई एवं ग्रामीण साहू समाज खम्हरिया जिला-दुर्ग (छ.ग.) होंगे…उक्त जानकारी जीवेश साहू ने दी

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।