
कांकेर प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्यों ने जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री निखिल अशोक कुमार रखेचा जी से सौजन्य मुलाकात कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रखेचा जी ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कानून-व्यवस्था, जनहित एवं मीडिया के सकारात्मक सहयोग पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि समाज में शांति, पारदर्शिता और जागरूकता बनाए रखने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
स्वागत कार्यक्रम में शुभाष विश्वकर्मा, मोहन प्रसाद मिश्रा, मनमित सिंह, विक्रम सिंह ठाकुर, जितेश सिन्हा, बसंत प्रधान एवं अभिषेक टेकाम सहित कांकेर प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन आपसी सहयोग और समन्वय को और मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ।




