नवागांव बी मे मनाया कमरछठ तिहार, हुआ रात्रिकालीन DJ डांस प्रतियोगिता

अभिषेक सेन/जामगांव-आर : छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति परम्पराओं लोकपर्व संतान प्राप्ति और उनकी खुशहाली के लोकपर्व कमरछठ तिहार के उपलक्ष्य मे हमारे गांव के महिला हलषष्टी समिति के द्वारा बहुत ही भव्य DJ डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमे छत्तीसगढी़, लोक संस्कृति, देशभक्ति, वेशभूषा का समावेश के आधार पर किया था!⬇️⬇️

जिसमे मुख्य रुप से अभिषेक सेन मीडिया प्रभारी भाजयुमो दक्षिण पाटन,युवराज साहू, निलेश साहू, छगनलाल साहू, सुभाष साहू, सुरेश साहू, रमेश यादव,महिला समिति के श्रीमती टिकेश्वरी साहू, हस्तारेखा साहू, ममता साहू, हेमिन साहू, नर्मदा साहू, सरोज साहू, प्रिति साहू, डाली साहू, प्राची साहू, कशिश साहू, पल्लवी साहू, राजेश्वरी यादव संध्या यादव,दीक्षा कोर्राम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।