आदरणीय ताजीराम साहू गुरुजी के श्रद्धांजलि सभा में पहुँचे रानीतराई एवं पाटन क्षेत्र पत्रकार बंधु

रानीतराई : पत्रकार खूबीराम साहू के पिता श्री ताजीराम साहू गुरुजी के श्रद्धांजलि सभा में रानीतराई एवं पाटन क्षेत्र के पत्रकार बंधु संतोष देवांगन (संपादक छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़), करन साहू (पाटन रिपोर्टर – छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़), बी.आर. साहू (उपसंपादक : छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़) गंगाधीन साह, संदीप मिश्रा, धनराज साहू, टिकेंद्र वर्मा एवं गणमान्य अतिथि लालेश्वर साहू, सरपंच निर्मल जैन,हिमांचल साहू ,पुनीतराम साहू,ठाकुर राम सोनवानी,पवन कामड़े, सन्तोष पटेल, गायत्री परिवार के साथ ओमप्रकाश चन्द्राकर, सर्वोदय भजन मंडली के साथ गरीबदास,ग्राम निपानी एवं रानीतराई के साहू समाज सभी ने गुरुजी को श्रद्धांजलि देकर साहू समाज नियमानुसार सादा भोजन के साथ शांतिभोज ग्रहण किया ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।