JOB FAIR : 145 पदो पर होगी भर्ती… इस दिन होगा रोजगार मेले का आयोजन.. एक क्लिक में जानिए सभी डिटेल्स

(JOB FAIR 2024) रोजगार मेला : नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (D.E.S.E.G.C.) रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 फ़रवरी 2024 को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर (Old Police Headquarter Complex) स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा ।

इस रोजगार मेला (Job Fair) में निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाईफ इस्योरेंस द्वारा 25 लाईफ प्लानिंग ऑफिसर और जय अम्बे इमरजेन्सी प्राइवेट लिमिटेड (Jai Ambe Emergency Private Limited) द्वारा पायलट के 20 पदों पर एवं टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर (Technotask Busines Solutions) द्वारा कस्टमर सपोर्ट के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेला (Job Fair) में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें।

जॉब फेयर में कितनी पदों पर होगी भर्ती?

  1. टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर (Technotask Business Solutions Raipur) द्वारा कस्टमर सपोर्ट के लिए 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
  2. रिलायंस निप्पोन लाईफ इस्योरेंस (Reliance Nippon Life Insurance) द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर स्नातक उत्तीर्ण 30 से 45 साल के विवाहित महिला उम्मीद्वार के लिए 25 पदों पर भर्ती की जाएगी।
  3. जय अम्बे इमरजेन्सी प्राइवेट लिमिटेड (Jai Ambe Emergency Private Limited) द्वारा पायलट (एल.एम.व्ही./एच.एम.व्ही अनिवार्य – LMV/HMV mandatory) के 20 पदों पर 8वीं/ 10वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

कितना होगा वेतन?

  • रोजगार मेला (Job Fair) में चयनित आवदेकों को 10 रूपय लेकर से 20 हजार रूपय प्रतिमाह के वेतनमान पर की जानी है।

इस रोजगार मेला (Job Fair) में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने बॉयोडाटा/शेक्षणिक एवं आधार कार्ड, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर (District Employment Office Raipur) में भी संपर्क कर सकते है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।