831 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, देखिए पूरी डिटेल्स

 JOB NEWS  दुर्ग : छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से जिले में मेगा प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होने जा रहा है। बता दे कि, 2 सितंबर की सुबह 10:30 बजे मेगा प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा। जिसमें 831 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मुख्य रूप से आईटीआई और डिप्लोमाधारी आवेदकों को नौकरी मिल सकेगी। संजय रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज कोहका में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा।

 JOB NEWS  आपको दे कि, इस मेगा प्लेसमेंट कैम्प में टाटा मोटर, बजाज मोटर, एसकेएचवाय टेक, एडविक हाई टेक, स्टील इंफ्रा साल्यूशंस, पॉलीरब कूपर स्टैंडर्ड एफटीएस, रोंच पॉलीमर्स, सिंप्लेक्स कास्टिंग, भिलाई आयरन एण्ड स्टील प्रोसेसिंग, कोठारी इंजीनियरिंग वर्क, न्यू एलेनबेरी वर्क्स, डोज्को इंडिया, भवानी एण्ड कंपनी एवं जेएनएस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के लिए 831 से ज्यादा पदों में भर्ती होनी है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।