रानीतराई । समीपस्थ ग्राम कौही में शीतला मंदिर समिति एवम् समस्त ग्रामवासी के सहयोग से चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 30 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया था। जिसका आज विसर्जन एवम् रामनवमी बड़े ही धूमधाम से जस सेवा मंडली, डीजे, सांग बाना प्रदर्शन कर किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, रमन टिकरिहा सभापति जप पाटन,मनोरमा टिकरिहा सरपंच ने पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना किए।
इस अवसर पर धनेश्वर देवांगन, सुमेश्वर ठाकुर,खोरबाहरा निषाद,हेमू सोनकर,शिव साहू,संतोष सिन्हा, डा नोहर साहू,तिलोचन साहू,बैशाखू देवांगन,नरेश देवांगन,भगवती साहू,रामकुमार सोनकर,तुला राम साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।