आज जमकर होगी भारी बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले 2-3 दिनों से मानसून की लुकाछुपी जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन फिर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने एक ऐसी जानकारी दी है जिसे सुनकर छत्तीसगढ़ राज्य की जनता ख़ुशी से झूम उठेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके साथ ही मौसम विभाग ने पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली और कोंडागांव जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। सरगुजा संभाग के कई जगहों पर देर रात को भारी बारिश हुई, जिसके बाद से यहां कोहरा छाया हुआ है। कोहरा छाने के वजह से सड़क पर दृश्यता (विजिबलिटी) 50 मीटर से भी कम हो गई है। घना कोहरा छाने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने वाले लोग दिन में भी गाड़ियों की लाइट चालू कर के सफर कर रहे हैं।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।