रायपुर : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में देर रात से ही बारिश हुई है। बीती रात से हो रही बारिश के चलते छत्तीसगढ़ राज्य की कई नदियां उफान पर है।
मौसम विभाग (weather department) ने अलर्ट जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें, सरगुजा संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके अलावा पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सिस्टम तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया।