बीजापुर : जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला बीजापुर के पत्र अनुसार कन्या आवासीय विद्यालय तारलागुड़ा एवं संगमपल्ली में अध्ययनरत 2 छात्राओं की मृत्यु मलेरिया बीमारी के संक्रमण होना प्रतिवेदित किया गया है।⬇️सेष नीचे⬇️
उक्त छात्राओं की मृत्यु की जांच हेतु कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के द्वारा एसडीएम भोपालपटनम श्री यशवंत कुमार नाग को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभिन्न निर्धारित बिन्दुओं पर जांच उपरांत पन्द्रह दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया है।