IED की चपेट में आया मासूम, गंभीर रुप से हुआ घायल

बीजापुर : छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत फिर देखने को मिली है। पीड़िया के मुरुमपारा के पास एक IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें 10 साल का बालक हिड़मा कवासी गंभीर रूप से घायल हो गया । यह IED नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाई थी। इस ब्लास्ट में मासूम बुरी तरह से घायल हो गया है।

मिली जानकरी के मुताबिक, CRPF के जवान IED ब्लास्ट में घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार दे रहे है। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल भेज दिया जाएगा। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि, मासूम का प्राथमिक इलाज सीआरपीएफ कैंप में चल रहा है और कुछ देर में उसे जिला अस्पताल लाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि, बालक की जान खतरे से बाहर है, हालांकि उसके पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।