भारतीय टीम की ताबड़तोड़ गेंदबाजी, 191 रन में पाकिस्तान ऑल आउट

India vs Pakistan match : पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। और पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान टीम का स्कोर एक समय 29.3 ओवर्स में दो विकेट पर 155 रन था और उसकी स्थिति मजबूत दिख रही थी।

जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान टीम को पस्त कर दिया। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए है। वहीं रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। और भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।  पाकिस्तान ने 36 रनों पर आठ विकेट खोए।

आपको बता दें कि, यह दोनों ही देशों के बीच कुल मिलाकर 135वां वनडे मैच है। और इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं। जहां भारतीय टीम ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। और खास बात यह है जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।