जांजगीर चांपा : गणेश प्रसाद अग्रवाल निवासी वार्ड क्र. 14 थाना शहर भाठापारा जिला बलौदाबजार थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 25 मई 2025 को अपने वाहन 407 में एक्टीव व्हाइट वासिंग पाउडर 110 बोरी कुल वनज 26 क्विंटल 40 किलो ग्राम किमती 80,000/ रूपये को लोड कर चालक जितेन्द्र बांधे को मुलमुला भेजा गया था। जो वासिंग पाउडर खरीदने वाला एक व्यापारी के द्वारा वाहन चालक को झांसे में लेकर उक्त वासिंग पाउडर को अपने द्वारा लाये गये पीकअप बोलेरो वाहन में खाली कराकर षड्यंत्र पूर्वक बेईमानी से प्राप्त कर अपने साथ ले गया। सूचना रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
धोखाधड़ी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में तत्काल साइबर टीम को संदेहियों का पता तलाश करने निर्देशित किया गया जो टेक्निकल इनपुट के आधार पर मुख्य आरोपी बिजेंद्र धृतलहरे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगी चिन्तन धृतलहरे, सपना कुर्रे बताया तथा ग्राम कोसा में उक्त वांसिग पाउडर को छिपाकर रखना बताया।
तीनो से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर दिनांक 25 मई 2025 को मुलमुला से धोखाधडी कर ले जाना का जुर्म करना स्वीकार करने पर समक्ष गवाहों के मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने-अपने कथन में बताया की, एक साथ योजना बनाकर गणेश प्रसाद अग्रवाल निवासी भाठापारा (किराना व्यवसायी) को मोबाईल के माधयम से फोन कर अपने आप को एक किराना होलसेल डिलकर बताकर एक्टीव व्हाईट वासिंग पाउंड 110 बोरी का आडर लेकर अपने आप को मुलमुला का व्यवसायी बताया तब व्यापारी गणेश प्रसाद अग्रवाल द्वारा दिनांक 25 मई 2025 को अपने वाहन 407 में लोडकर चालक विजेन्द्र बांधे को मुलमुला भेजा गया व्यापारी द्वारा चालक विजेन्द्र से पैसा मांगने पर समान डिलवरी के बाद नगदी देने का झांसा देकर मुलमुला बुलाया और उक्त वाहन से एक्टीव व्हाईट वासिंग पाउंड 110 बोरी को किमती 80000/ रूपये को अपने वाहन पीकअप बेलेरो मैक्स सफेद कलर क्र. सी.जी. 10 ए.जेड 0410 में मजदूरो से लोडकराकर बिजेन्द्र कुमार घृतहरे ड्राईवर को झांसे में लेकर चलो आगे में पैसा दे रहा हूं कहकर बिजेन्द्र कुमार अपने एक्टीवा वाहन से वहां से भाग गया चितन घृतलहरे अपने वाहन पीकअप में एक्टीव व्हाईट वासिंग पाउंड 110 बोरी को लोडकर व्यास नगर होते हुये ग्राम कोसा थाना मुलमुला ठगी किये गये समान व्हाईट वासिंग पाउंड को ग्राम कोसा थाना मुलमुला मायका घर में छिपाकर रखे है। इस घटना में प्रयुक्त वाहन को पीकअप एंव एक्टीवा मो.सा. को कोसा बजार चौक के पास खडा किये है घटना में प्रयुक्त मोबाईल को विजेन्द्र कुमार घृतलहरे से गवाहो के समक्ष जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणों के विरूध्द अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
- यह भी पढ़े :- अवैध गांजा के बिक्री में मां-बेटे गिरफ्तार, पुलिस ने की NDPS की कार्रवाई
- यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ सोनकर समाज द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित स्वजातीय जनप्रतिनिधि का भव्य सम्मान समारोह, जिसमें मुख्यमंत्री होंगे शामिल।
- यह भी पढ़े :- “देवांगन महाकुम्भ” का प्रेसवार्ता संपन्न, 01 जून को महाकुंभ में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय
- यह भी पढ़े :- घर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक की हुई मौत, 4 गंभीर रूप से घायल




