राजनांदगांव : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य व संचार सकर्म विभाग के सभापति तथा आबकारी विभाग समिति के सलाहकार अशोक देवांगन ने अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए निम्न कार्यों की स्वीकृति दिया गया है। उनमें 15 वे वित्त मद में वर्ष 2023 – 24 में 28 लाख के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व सांसद संतोष पांडे का विशेष योगदान रहा है।
अशोक देवांगन ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में 15 वे वित्त मद से वर्ष 2023 – 24 में 28 लाख के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली जिसमे निर्माण कार्य व गांव के नाम इस प्रकार से हैं ग्राम सिंघोला वाटर कूलर एवं पेयजल व्यवस्था हेतु मां भानेश्वरी मंदिर 02 लाख, सुरगी वाटर कूलर एवं पेयजल व्यवस्था हेतु मंगल बाजार चौक निर्माण 02लाख, फरहद वाटर कूलर एवं पेयजल व्यवस्था हेतु मेन रोड हनुमान मंदिर के पास 2 लाख
धनगांव पेयजल व्यवस्था हेतु हाईस्कूल 01 लाख, टेडेसरा पेयजल व्यवस्था हेतु शीतला मन्दिर 01 लाख, बम्हनी चंडी मंदिर व ज्योति कक्ष मे टाइल्स लगाने के लिए टाइल्स 02 लाख, बोरी सामुदायिक भवन यादव समाज गौठान के पास 02 लाख, धामनसरा किचन शेड निर्माण मरार समाज के लिए 02 लाख, खुटेरी किचन शेड निर्माण साहू समाज के लिए 02 लाख, डिलापहरी स्टील पाइप ग्रील रेलिंग शिव मंदिर का गोठान के तालाब के पास 01 लाख, तोरनकटा किचन शेड निर्माण साहू समाज के लिए 02 लाख,
रीवागहन सुलभ शौचालय निर्माण त्रिमूर्ति मंदिर के पास जी रोड अभिशरन राशि 02 लाख, अचानकपुर भाटापारा के आश्रित ग्राम अचानकपुर महिला घाट निर्माण 01 लाख, कोटराभाठा टार बांध में 01 लाख, भानपुरी महिला घाट निर्माण निस्तारी तालाब 01 लाख, ईदावानी नाली निर्माण वार्ड नंबर 01 बलवंत धनकर घर से जितेंद्र गायकवाड घर तक 02 लाख, बैगाटोला नाली निर्माण वार्ड नंबर 13 दीपक यादव के घर के पास 02 लाख तथा जिला पंचायत विभाग निधि से ग्राम पंचायत सूकुल दैहान के लिए सीमेंट कंक्रीटीकरण विवेकानंद मूर्ति के आसपास 04 लाख रुपये सहित विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे।
अशोक देवांगन ने आगे बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मधुसूदन यादव के योगदान के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जनता ने सभापति अशोक देवांगन का भी आभार व्यक्त किया है।