जिले में चल रहा था नकली डीएपी खाद का अवैध बिक्री, फिर..?

कोंडागांव : जिले में चल रहा है नकली डीएपी खाद का अवैध बिक्री किसानों के शिकायत पर हुई कार्यवाही। दो वाहन समेत गोदाम को किया गया है शील। इस समय खरीब फसल धान रोपाई का कार्य चल रहा है सभी किसानों को धान मक्का के लिए खाद की आवश्यकता है।

और वही दूसरी ओर किसानों को लेम्प्स में पर्याप्त मात्रा में खाद्य नही मिल रही है किसानो को खेती बाड़ी के लिए उर्वरक खाद के लिए दर दर भुगतना पड़ रहा है खाद की कमी के चलते जिले में गांव गांव घुमाने वालो से नकली खाद खरीद कर किसान नुकसान उठाते हुए ठगी का शिकार हो रहे है।

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुशार किसानों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुवा था कि बड़े कनेरा क्षेत्र के बकोदागुडा में फर्जी तरीके से नकली डीएपी खाद बेचा जा रहा है हमारे द्वारा निरीक्षण करते हुए बकोदागुडा में 54 बोरी नकली डीएपी उर्वरक खाद को पकडी गई है तथा माकड़ी ब्लॉक के गुहबोंरण्ड में 40 बोरी खाद की बिक्री करते हुए पकड़ा गया।

बता दे की सम्बंधित से पूछने पर बताया कि केरावाहि में गोदाम होना बताया जहा पर पहुच के उस गोदान से 540 बोरी को जप्ती कर गोदाम को सील कर दिया गया तथा एक पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है हम उसे कलेक्टर महोदय को प्रस्तुत करेंगे

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए प्रोनित दत्ता की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।