मामूली विवाद के चलते पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या ..जाने क्या है पूरा मामला

महासमुंद : जिले के बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम खोपली से बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है, जहां शराबी पति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर जान ले ली है। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बागबाहरा पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर 302 हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

बता दे की यह घटना बीती रात की है। हत्यारा पति खिलावन मेहर अपनी पत्नी कौशल्या मेहर व अपने बेटे राहुल मेहर 7 वर्षीय के साथ रहता है, उसके बेटे के हाथ में मोच लगी हुई थी। मामूली से हांथ के मोच के नाम से दोनो पति पत्नि के बीच में लड़ाई शुरू हुई और विवाद इतना बढ़ा रूप ले लिया की आरोपी खिलावन मेहर ने गुस्से में आकर घर में रखे कुल्हाड़ी से पत्नि कौशल्या मेहर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी ।

वही हत्या के वक्त आरोपी खिलावन मेहर का छोटा भाई संतोष मेहर भी घर पर मौजूद था। पत्नी की हत्या कर आरोपी पति घटना स्थल से फरार हो गया। बता दे की पुलिस को इस मामले की जानकारी मृतिका के देवर संतोष मेहर ने दी। वही सूचना पाते ही बागबाहरा पुलिस ने तत्काल आरोपी को घेरा बंदी कर अपने गिरफ्त में लिया है। गिरफ़्तार हत्यारे खिलावान मेहर के खिलाफ बागबाहरा पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।