रिपोर्ट – खुबिराज सोनकर ( पॉलिटिक्स रिपोर्टर )
दुर्ग पाटन : कल बुधवार को आल इन्वेस्टर सैफ्टी आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर में सभी जिलों में कलेक्टर को प्रधानमंत्री एवं सेबी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, उन्ही के तत्वावधान में आल इन्वेस्टर सैफ्टी आर्गनाइजेशन पाटन ब्लाक से सैकड़ों की संख्या में निवेशक सिविक सेंटर सेकटर 6 से बाईक रैली के साथ तिरंगे एवं पीएससीएल मे जमा पैसा वापसी बैनर के साथ निकलेंगे ।
श्री देवनारायण साहू अध्यक्ष पाटन ब्लाक, एवं कार्यकारी टीम और उनकी सैकड़ों निवेशक बाईक रैली प्रदर्शन कर दुर्ग जिला कलेक्टर को जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें पीएसीएल कंपनी में 6 करोड़ निवेशकों का 49 हजार करोड़ रुपए जमा हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कंपनी को बंद कर दिया गया जिसे सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सेबी संस्था को 2 फरवरी 2016 को वापस करने का फैसला सुनाया था लेकिन आज तक सेबी संस्था द्वारा धीमी गति से कम रकम को ही लौटा पायी है इसी मुद्दे को लेकर कल पुरे भारत देश मे एक साथ एक ही समय में सभी जिलों में सभी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।