पाटन/नवागांव(अभिषेक सेन): इस कार्यक्रम के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में वीर नारी अर्चना ठाकुर पत्नी शहिद युवराज सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चंद्रभान साहू जी सरपंच-ग्राम पंचायत नवागांव, विशेष अतिथि – श्री युवराज साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत नवागांव, वरिष्ठ नागरिक पुरुष
रामेश्वर प्रसाद साहू जी से.नि.शिक्षक, श्री विष्णु प्रसाद साहू से.नि.शिक्षक, लखन यादव, वरिष्ठ नागरिक महिला श्रीमती लुखन जांगड़े, सोनिया साहू, सुमरित बाई, फ़गनी साहू, सुन्दरी साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वही कार्यक्रम में शिक्षा सत्र में होनहार विद्यार्थी का सम्मान वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा पांचवी में कुमारी रानी साहू प्रथम, खिलेश्वर साहू द्वितीय। कक्षा आठवीं में राहुल कुमार साहू-प्रथम, रोहन कुमार साहू द्वितीय, कक्षा दसवीं में साकेत कुमार साहू-प्रथम, जितेश्वर साहू द्वितीय। उसी प्रकार कक्षा 12वीं में अनीता साहू-प्रथम, मोनिका साहू-द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी कड़ी में 2021-22 में कक्षा पांचवी मेंकुमारी निधि साहू-प्रथम, छाया साहू-द्वितीय। कक्षा आठवीं में दिव्या साहू-प्रथम, नारायणी साहू-द्वितीय, कक्षा दसवीं में कुमारी रेशम मेश्राम-प्रथम, गायत्री कुंजाम-द्वितीय। कक्षा 12वीं में कुमारी क्षमता यादव-प्रथम, कुमारी लीना साहू-द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक श्री हरीश चंद्र साहू ने बताया कि होनहार विद्यार्थियों का सम्मान कर हम उसमें देश सेवा के लिए प्रेरित करना कि क्लास वन अधिकारी बन गांव का नाम रोशन करने की आशा है, बुजुर्गों का सम्मान को जरूरी इसलिए बताया कि इन्हीं बुजुर्गों के गोद में खेल कूद कर बड़े हुए हैं वह बुजुर्गों का सम्मान कर गर्व महसूस होता है।
इस अवसर में शामिल- हरिश्चन्द साहू, प्रेमानंद साहू ,सत्यवान साहू, पोषण लाल साहू, ओमप्रकाश साहू, खिलावन ठाकुर,होमेंद्र साहू ,इंद्रकुमार साहू ,देवेंद्र साहू, थानुराम साहू ,मोहनलाल साहू, बिसहतराम साहू ,भरोसा ठाकुर ,नोतन साहू दुर्गा समिति अध्यक्ष कला मंच पारा ,छगनलाल साहू ,भीषम कुमार साहू ,लिकेंद्र साहू ,मितेश साहू ,यशवंत ठाकुर, जितेश्वर साहू, मनीष कुमार साहू , सोमसिंह साहू, ठामनलाल साहू हिरामन साहू, वेदप्रकाश साहू,दयानंद साहू, टहल नेताम,नरेश सोनवानी,राजेश नेताम ,सोनयाय साहू,शिवकुमार साहू, कार्यक्रम का संचालन श्री धनराज सोनवानी ने किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी अभिषेक सेन समाजसेवी शोसल मीडिया प्रभारी ने दिया।