शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़

राजनांदगांव _जिले के ग्राम पनेका में कथित रूप से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण गतिविधियां संचालित होने का मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आवासीय प्रयोजन के लिए स्वीकृत भूमि पर करोड़ों रुपये की लागत से चर्च भवन का निर्माण कर प्रत्येक रविवार को सैकड़ों लोगों की प्रार्थना सभा कराई जा रही है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भूमि श्रीमती रूबी दान, जिन्हें कॉन्फ्लुएंस कॉलेज की प्राचार्या बताया जा रहा है, के नाम पर खरीदी गई थी। ग्राम सभा द्वारा इस भूमि को आवासीय उपयोग की अनुमति दी गई थी, किंतु आरोप है कि इस पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से चर्च भवन का निर्माण कर दिया गया।
हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि प्रत्येक रविवार को यहां 300 से अधिक लोग प्रार्थना सभा में शामिल हो रहे हैं, जिनमें अधिकांश हिंदू समुदाय से हैं। संगठन का दावा है कि प्रारंभ में यह गतिविधि 1–2 लोगों से शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे सैकड़ों तक पहुंच गई। आरोप है कि गरीब परिवारों, महिलाओं और कम उम्र के बच्चों को प्रलोभन, सहायता और अन्य सुविधाओं का लालच देकर सभा में शामिल किया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को रविवार की प्रार्थना सभा में आने के लिए प्रेरित करने की भी शिकायत की गई है।
संगठन ने यह भी संदेह जताया है कि चर्च भवन निर्माण में प्रयुक्त धनराशि विदेशी स्रोतों से आ सकती है। मांग की गई है कि फंडिंग के स्रोतों की विस्तृत जांच की जाए तथा यह पता लगाया जाए कि क्या इसमें किसी विदेशी संस्था या व्यक्ति की भूमिका रही है। साथ ही चर्च और डेविड चाको नामक व्यक्ति के बीच किसी संभावित संबंध की जांच की मांग भी उठाई गई है।
हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से मांग की है कि प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा में शामिल होने वाले लोगों की सूची तैयार की जाए, लोगों को आमंत्रित करने वालों के बयान दर्ज किए जाएं तथा धर्मांतरण से जुड़े सभी व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच शुरू की जाए।
इसके अतिरिक्त संगठन ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने जातिगत आरक्षण का लाभ लेकर सरकारी नौकरी प्राप्त की और बाद में धर्म परिवर्तन कर लिया, लेकिन अब भी उसी जातिगत लाभ के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। ऐसे मामलों की प्रदेश स्तर पर सूची तैयार कर कार्रवाई करने और जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की गई है।
हिंदू जागरण मंच ने धर्मापुर में दर्ज पूर्व धर्मांतरण मामले का हवाला देते हुए कहा कि जिस प्रकार वहां कार्रवाई की गई थी, उसी प्रकार पनेका में स्थित इस भवन को भी तत्काल सील कर निष्पक्ष जांच की जाए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संगठन ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से जांच की मांग की है तथा मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




