तेज रफ्तार बाइक की टक्कर, मौके पुर हुई मौत, गंभीर रुप से घायल महिला

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजरा में आज तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टक्कर हो गई।  बता दे की इस हादसे में घटना स्थल पर बाइक चालक की मौत हो गई। और दूसरे बाइक चालक व साथ में बैठी एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गया हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बसंतपुर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची।

घायलों को तत्काल वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज अभी जारी है। घायलों व मृतकों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी जानकारी जुटाने की प्रयास कर रही है।  बताया जा रहा है की दोनों मोटरसाइकिल स्पीड में थी और एक दूसरे को ठोकर मार दिए, घटना स्थल पर एक चालक की मौत हो गई। और दोनों बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर हेलमेट लगाए होते तो जान बच सकती थी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।