रायपुर : राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है तो कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो रहा है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है। जिसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है।