कुर्मी भवन पाटन में हरेली और तीज मिलन समारोह का हुआ आयोजन

रानीतराई : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के तत्वाधान में कुर्मी भवन पाटन में हरेली और तीज समारोह का हुआ जिसमे कुर्मी समाज के पदाधिकारी सहित पाटन राज के महिला कार्यकरिणी ने हरेली और तीज मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें आस पास के पूरे पाटन राज की 84 गाँव से महिला व बच्चो ने विभिन्न साधनों से पाटन पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में जहां महिलाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, चावल चुनो प्रतियोगिता में जोर आजमाइश की, वही संगीत के साथ साथ नाटक और नृत्य पर ठुमके भी लगाए। पूरा पाटन कल तीज मिलन समारोह में गीत संगीत की ध्वनियों से गूंज से कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डोमेश्वरी वर्मा (महिला अध्यक्ष छ. ग.केंद्रीय मनवा कुर्मी समाज)विशेष अतिथि जयश्री वर्मा( संरक्षक ) आदि पदाधिकारीगण रहे।

समस्त कार्यक्रम मे महिला अध्यक्ष कमीनी धुरंधर पाटन राज, व उर्वशी वर्मा देवादा, सरस वर्मा अखरा, हेमलता वर्मा उतई, पुष्पा वर्मा सेलुद् व रंजना वर्मा खोपली, प्रभा वर्मा पंदर, काजल वर्मा बठेना सभी महिला कार्यकरिणी उपस्थित थी।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।