अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में चल रहे चार दिवसीय हनुमान जन्मोतव एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा में आज द्वितीय दिवस में हनुमान जी महाराज की मूर्ति का भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया गया। जहां गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं समस्त ग्राम वासियों के उपस्थिति में पूर्णाहुति के साथ बजरंगबली का प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष नंदलाल साहू जी अपने धर्म पत्नी के साथ उपस्थित रहे ।वही झीट परिक्षेत्र के युवा संयोजक राजू साहू ग्राम पंचायत के युवा उपसरपंच सुरेंद्र साहू जी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू जी सहित समिति के अन्य सदस्य गण ,दानदाता गण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।