सतनामी समाज के द्वारा धूम धाम से गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती मनाया गया

मैनपुर : अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटिया में आज सतनामी समाज के द्वारा परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया बाजे गाजे के साथ नित्य कर पंथी दल के साथ माता एव बहनों कलश यात्रा किया गया नदी से जल लाकर पूरे गांव को भ्रमण कर जोड़ा जात खंबा पर सफेद रंग का झंडा चढ़ाए जिसमे सतनामी समाज के मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर बंजारे, युवा सतनामी समाज के सदस्य ,खेमराज बंजारे ,महेश बंजारे , किशोर बंजारे लल्लू बंजारे चेतन आंडिल मोहतम पुरेना जयराम बंजारे भी उपस्थित रहे l

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।