दंतेवाड़ा : BSF जवानों की टीम आज सर्चिंग पर निकली हुई थी। सर्चिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस बड़े हादसे में 1 जवान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार, BSF जवान कटेकल्याण थाना क्षेत्र में गश्त पर निकले हुए थे। इस दौरान जवान के पास ग्रेनेड रखा हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक, जवान के पास रखा ग्रेनेड अचानक फट गया। इस ग्रेनेड की चपेट में आने से बीएसएफ जवान शहीद हो गया।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। मतदान के लिए सेना और पुलिस के जवान सक्रीय (active) है और लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। इस बीच यह बड़ी खबर सामने आई है।